Today Breaking News

ईंट-भट्ठे पर तांडव मचाने वाले डकैत गिरफ्तार, बलिया और देवरिया से पकड़े गए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. बलिया और देवरिया में ईंट-भट्ठे पर डकैती में पकड़े गए बदमाशों पर ही गगहा ईंट-भट्ठे पर डकैती डालने और मजदूर की बेटियों के साथ हैवानियत करने की आशंका है। क्राइम ब्रांच और गगहा पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए डकैत गगहा और झंगहा इलाके के रहने वाले हैं। मूल रूप से पशु तस्करी के अपराध से यह जुड़े हैं। 

बताया जा रहा है कि पशु तस्करी के दौरान ही उन्हें ईंट-भट्ठे पर रहने वाले मजदूरों को लूटने की योजना बनाई और गगहा के बाद बलिया फिर देवरिया में ईंट-भट्ठों पर डकैती डाली थी। अभी गोरखपुर पुलिस उनके बारे में कुछ बताने से बच रही है। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार का बस यही कहना है कि हम बदमाशों के काफी करीब तक पहुंच गए हैं जल्द ही डकैती का खुलासा कर दिया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक, गगहा इलाके के ईंट भट्ठे पर मंगलवार की रात बदमाशों ने धावा बोला था। यहां पर मजदूर परिवारों को बंधक बनाकर 76 हजार रुपये, 9 मोबाइल व घर के खाने-पीने के सामान साबुन सर्फ आदि लूटकर फरार हो गए थे। इसके साथ ही बदमाशों ने मजदूरों की दो बेटियों के साथ हैवानियत भी की थी। उन्होंने छेड़खानी करने के साथ ही उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश की थी। घटना के खुलासे के लिए गगहा पुलिस के अलावा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी लगाया गया है। इस बीच  देवरिया में स्थित एक ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार की रात में इसी तरह की वारदात सामने आई है। उससे पहले बलिया में भी इसी तरह की घटना हुई थी। 


अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले गोरखपुर फिर देवरिया उसके बाद बलिया में ईंट-भट्ठे पर मजदूरों को निशाना बनाया। देवरिया पुलिस और बलिया एसटीएफ ने बदमाशों को दबोच लिया है। इसी के बाद यह बात सामने आने लगी कि गगहा इलाके में ईंट भट्ठा पर मजदूरों को बंधक बनाकर डकैती डालने और हैवानियत करने की घटना किसी गिरोहबंद बदमाश या फिर घुमंतूओं ने नहीं की थी, बल्कि लोकल बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया था। यही नहीं बलिया और देवरिया पुलिस के हत्थे चढ़े ये बदमाश झंगहा और गगहा के निवासी ही बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पशु तस्कर हैं। पशु तस्करी के दौरान ही ईंट भट्ठो पर मजदूरों को आसानी से निशाना बनाने की साजिश इनके मन में आ गई और उन्होंने इस घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। 

'