Today Breaking News

Ghazipur: टहल रहे युवक पर बाइक सवारों ने पीछे से किया हमला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के पश्चिम की तरफ मंगलवार की रात अपने घर के सामने टहल रहे चंद्रांशु चौबे (20) को अज्ञात बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। 

इससे चंद्रांशु सड़क पर मुंह के बल गिर गया। शोर मचाते हुए भागे-भागे अपने घर आया। इसके बाद परिवारीजन और ग्रामीण तत्काल इधर-उधर हमलावरों को खोजने लगे, लेकिन वह नहीं मिले। परिवारीजन पुलिस को सूचना देने के साथ ही चंद्रांशु को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए। यह घटना किस कारण से हुआ यह पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 
 '