Ghazipur: चोरों ने 20 हजार रुपये समेत लाखों का आभूषण उड़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने मकान की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में घुसकर सभी को कमरों में कुंडी बंद कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की और परिजनों से वारदात के क्रम की पड़ताल की।
हालांकि तहरीर मिल गई है लेकिन पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है। बड़हारा निवासी विजय कुमार यादव के मकान में छत के सहारे घर मे घुस कर चोरो ने लाखों का माल किया पार। बड़हरा की सिवान में उन्होंने कुछ महीनों पहले ही नया मकान का निर्माण कराया है, आसपास किसी अन्य का मकान नही है । मंगलवार की रात घर के सदस्य खाना खाकर सो गए रात्रि में चारो ने मकान के पिछले हिस्से से प्रवेश कर कमरे में रखा कीमती समान से भरी दो अटैची बैग व बक्सा उठा ले गए। महिलाएं सुबह जगी तो कमरे से सब समान गायब देख हतप्रभ रह गयी।
उन्होने शोर मचाकर पुरुषों को इसकी जानकारी दी। होहल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चोरो की खोज करने लगे गांव से 500 मीटर की दूरी पर नहर के पास सब समान बिखरा मिला। चोरो ने कीमती जेवर व बहुमुल्य समान बक्सा अटैची व बैग तोड़कर ले उड़े व अन्य सामान वही फेक दिया। विजय कुमार यादव ने इसकी सूचना 112 न0 डायल कर पुलिस को दी मौके पर पहुँचकर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
विजय कुमार यादव ने थाने में तहरीर दी जिसपर पुलिस जांच कर रही है।वहीं करण्डा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा धरम्मरपुर के कोटिया गांव में शिवनाथ सिंह यादव के घर मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोला। चोर छत के रास्ते घर में घुस कर नगद समेत लाखों रुपये के आभूषण चुरा ले गये। घटना के समय घर में महिलाओं को रात के समय खुरखुराहट का एहसास हुआ तो उन्होंने समझा कि बिल्ली होगी। सुबह जगने पर कमरे में सामान बिखरा देखी तो चोरी का एहसास हुआ। पीड़ित ने तत्काल 112 नम्बर पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गयी।
