Today Breaking News

Ghazipur: सीडीओ ने पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालयों में परखी गुणवत्ता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चौदहवें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत बबेड़ी, मीरनपुर सक्का एवं सकरताली में निर्मित हो रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया।

ग्राम पंचायत बबेड़ी में बन रहे पंचायत भवन निर्माण कार्य के अधूरे कार्यो एवं श्रमिकों को पानी पीने की व्यवस्था, कुशल व अर्धकुशल श्रमिक का अनुपात, मौके पर मस्टररोल न होने पर तथा पंचायत भवन के समीप गांव का गंदा पानी भी प्रवाहित होता हुआ पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सचिव को सख्त निर्देश दिया कि ग्राम में गंदे पानी के निकासी के लिए तालाब का निर्माण तत्काल कराया जाय। उसके उपरान्त ग्राम पंचायत मीरनपुर सक्का में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य निरीक्षण किया, जिसमें शौचालय का कार्य लिटर स्तर तक पाया गया, ईंट की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी तथा शौचालय में रोशनदान एवं एग्जास्ट पंखे की व्यवस्था तथा मौके पर कार्य होता नहीं पाए जाने पर संबंधित सचिव को तत्काल कार्य प्रारंभ कराने को निर्देशित किया। शौचालय में रोशनदान, पंखे एवं एप्रोच मार्ग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने करने को कहा। उन्होंने संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन कर सामुदायिक शौचालय के समीप ही कराया जाए। ग्राम पंचायत सकरताली में सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन के लिए चिन्हित स्थल पर हाई टेंशन तार गुजरता होने के कारण अन्य स्थल चिन्हित करने के लिए संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने शौचालय का कार्य, ईंट की गुणवत्ता, शौचालय में रोशनदान एवं एग्जास्ट पंखे की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को सचिव व लेखपाल को कहा। आगे कहा कि कि सभी कार्य चालू वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान दिलीप कुमार सोनकर, उपायुक्त (श्रम-रोजगार) मनरेगा, विनय कुमार दुबे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा) ग्राम पंचायत सचिव, शशि प्रकाश राय, तीनो ग्राम पंचायत के प्रधान गुड्डू राम (बबेड़ी), सेखा, अशोक राम आदि थे।


'