Today Breaking News

Ghazipur: हाइटगेज बैरियर चुराने वाले तीन गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलखंड गाजीपुर सिटी-बलिया के मध्य स्थित लोहे के हाइटगेज बैरियर को काटकर रेल संपत्ति की चोरी करने वाले व इसमें संलिप्त तीन चोरों को आरपीएफ ने अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। एक पिकअप सहित चोरी गई संपत्ति भी बरामद कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी आरपीएफ थाना प्रभारी उदयराज ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।

बताया कि हाइटगेज बैरियर चुराने का मामला स्थानीय थाने में पंजीकृत किया गया था। उसी समय से चोरों की तलाश की जा रही थी। उप निरीक्षक गुलाब सरोज के साथ स्टाफ ने एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर वाहन में माल को लोडकर शहर तक लाने वाले पिकअप व जंगीपुर थाना क्षेत्र के कटैला निवासी चालक आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया। चालक की निशानदेही पर इसमें मध्यस्थता करने वाले कबाड़ी मेसर्स शिवम ट्रेडर्स लंका की कबाड़ दुकान में स्थानीय पुलिस के सहयोग से तलाशी ली गई और नगर कोतवाली के बबेड़ी निवासी व कबाड़ी के संचालक दिलीप कुमार राम से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि इसी ने किराए पर वाहन भेजा था। दिलीप ने बताया कि अंधऊ स्थित मां शारदा ट्रेडर्स नामक कबाड़ी की दुकान पर बेचने के लिए इस संपत्ति को भेजा गया था। इस पर उक्त कबाड़ दुकान की तलाशी ली गई तो हाइटगेज के लोहे के चार टुकड़े बरामद हुए। इस पर दुकान जंगीपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर न निवासी कबाड़ी संचालक संदीप कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी के पूरे गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की अलग-अलग भूमिका व शेष रेल संपत्ति को आगे बेचने के संबंध में भी उस दोनों कबाड़ियों के द्वारा बताया गया।

'