Today Breaking News

काशी में कल से मिलेगा कश्मीरी शहद, 10 राज्यों के उत्पादाें की बिक्री के लिए प्रदर्शनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी में भी कश्मीर की शहद एवं उससे बने उत्पाद मिलेंगे। इसके लिए 22 नवंबर से तेलियाबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगने जा रही है। लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिए इसमें करीब 10 राज्यों के खादी उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके लिए यहां पर पहली बार व्यापक एवं वाटर प्रूफ पंडाल लगाए गए हैं। सात दिसंबर तक चलनी वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

आयोग के निदेशक डीएस भाटी बताते हैं कि प्रदर्शनी में 85 स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के लिए एक भव्य स्टेज भी बनाया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब एवं हरियाणा की खादी एवं ग्रामोद्योगी संस्थाएं व इकाइयां प्रतिभाग कर रही हैं। प्रदर्शनी में कश्मीर की मशहूर शहद एवं उसके बने उत्पाद भी मिलेंगे। साथ ही ऊन, वस्त्र, शाल, जैकेट, राजस्थान की बीकानेरी नमकीन, हरबल उत्पाद, पश्चिम बंगाल के आकर्षक सिल्क उत्पाद, मध्य प्रदेश की चंदेरी साडिय़ां, कानपुर के चमड़े से बने उत्पाद, प्रतापगढ़ के मशहूर आंवला के उत्पादाेंं की भी बिक्री होंगे। भाटी ने बताया कि प्रदर्शनी सुबह 11 से रात्रि नौ बजे तक खुलेगी। 

'