Today Breaking News

Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax की नई सीरीज In को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है।  Micromax In Note 1 के रियर में 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि Micromax In 1b के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Micromax In note 1 स्मार्टफोन की कीमत 

Micromax In note 1 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये होगी। इस स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart और Micromax वेबसाइट से होगी। फोन को आज यानी 3 नवंबर से बुक किया जा सकेगा, जबकि फोन की पहली सेल 24 नवंबर से शुरू होगी। 


Micromax In 1b स्मार्टफोन की कीमत 

Micromax In 1b स्मार्टफोन भी दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये होगी, जबकि 2GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में आएगा।  Micromax In 1b स्मार्टफोन को Flipkart के साथ ही Micromax वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की बुकिंग आज यानी 3 नवंबर से शुरू हो गई है, जबकि Micromax In 1b स्मार्टफोन की पहली सेल 26 नवंबर से शुरू होगी। 


Micromax In note 1 स्पेसिफिकेशन्स 

Micromax In Note 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की पंच-होल फुल एचडीप्लस डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड स्टॉक वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Micromax In Note 1 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वही 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जबकि डेप्थ सेंसर के तौर पर 2MP का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा सेंसर मिलेगा। अगर पावरबैकअप की बात करें, तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।  


Micromax In 1b स्पेसिफिकेशन्स 

Micromax In 1b स्मार्टफोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप HD+ डिस्पले दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G35 processor का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फोन एंड्राइड 10 बेस्ड Stock version ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 8MP का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

'