Today Breaking News

आज़म खां की पत्‍नी तजीन फातिमा सीतापुर जेल से रिहा, बेटे के साथ जेल में 298 दिन रहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीतापुर. रामपुर सांसद व सपा नेता आजम खां की विधायक पत्नी डॉ. तजीन फातिमा सोमवार को जिला कारागार से रिहा हो गईं हैं। वह अपने पति व छोटे बेटे के साथ जेल में 298 दिन रहीं। 

बुजुर्ग विधायक जेल के महिला बैरक में थीं। अभी उनके पति आजम खां व बेटे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में ही हैं। जेल प्रशासन ने काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें साेमवार शाम 7.25 बजे जेल से रिहा किया है। 70 वर्षीय महिला विधायक की रिहाई पर उनकी बहन तनवीर फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम व बहू सिदरा के साथ दोनों पोत‍ियां भी सीतापुर आईं थीं। हालांकि, इस दौरान परिवारजन ने मीडिया से कोई बात नहीं की। डॉ. तजीन की रिहाई पर गाजियाबाद के एमएलसी आशु मलिक भी जिला कारागार पहुंचे। जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने बताया कि कोर्ट से जमानत का आदेश मिलने के उपरांत प्रक्रिया पूरी डॉ. तजीन को रिहा कर दिया गया है।

 
 '