अतीक अहमद के करीबी माफिया अब्बास के मकान पर चला बुल्डोजर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी माफिया अब्बास के अतरसुइया स्थित मकान पर पीडीए ने सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।
दोपहर करीब 12:30 बजे भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तीन जेसीबी की मदद से शुरू हुई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों का कहना है कि अब्बास ने करीब 800 वर्ग गज में तीन मंजिला भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराए करवाया था।
विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस देने के बाद ध्वस्तीकरण का आदेश भी पारित किया जा चुका था। कार्रवाई के दौरान ही सपा नेत्री रिचा सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंची और कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए हंगामा कर दिया। विकास प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारियों के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई। हालांकि विरोध के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को जारी रखा। दोपहर बाद तक तीन मंजिले मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई चलती रही.

