Today Breaking News

CM योगी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता राजीव राय पर एफआइआर दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय फंस गए हैं। करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने उनके विरुद्ध सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस टिप्पणी को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों में तीव्र रोष है। सबने सपा नेता से माफी मांगने की मांग की है।

सपा नेता ने बीते बुधवार को नगर पालिका कम्युनिटी हाल में प्रेस वार्ता करते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्‍द कह दिया था। उनकी यह टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों में रोष भर दिया। लोग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से श्री राय से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग करने लगे। करणी सेना के लोगों ने अगले दिन गुरुवार को नगर के गाजीपुर तिराहे पर उनका पुतला भी फूंका। अब शनिवार को करणी सेना के जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह ने सरायलखंसी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर सपा नेता के विरुद्ध  शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना और लोगों को भड़काने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सपा कार्यकर्ता डरें नहीं हर बात का होगा हिसाब : राजीव राय

अपने विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के सवाल पर सपा नेता राजीव राय ने कहा कि बिना पढ़े-लिखे लोगों की बातों पर सफाई देने के लिए मैं नहीं हूं। मैं एक पढ़ा-लिखा आदमी हूं और अपशब्दों के लिए अपने संस्कार के लिए जाना जाता हूं। मेरे पास 5 फरवरी 2019 का वह रिकार्ड भी है जब सदन में मुख्यमंत्री ने जब विपक्ष को अपशब्‍द से संबोधित किए थे। ऐसे में विपक्ष का यह सवाल उठाना लाजमी है। फिर भी मैंने मुख्यमंत्री को अपशब्‍द नहीं कहा केवल उनके विरुद्ध दर्जन भर से अधिक गंभीर धाराओं में दर्ज अपराधिक मुकदमों की याद दिलाई थी। इस बात को याद दिलाना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। मुकदमा दर्ज कराने वालों का तो मैंने नाम भी नहीं सुना, चर्चा में बने रहने के लिए किसी ने ऐसा किया होगा।


सपा की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि सत्ता के इशारे पर जिला प्रशासन सपा नेताओं को डराना चाहता है लेकिन वह अपना भ्रम निकाल दे। जिले में सपा नेताओं को चिह्नित कर उनके घर गिराए जा रहे हैं और उन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सपा की सरकार आने पर हर बात का हिसाब होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संघर्ष के मुद्दों पर शासन प्रशासन के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया।

 
 '