Ghazipur: ग़ाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा, यहां जाने पूरा मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सिटी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सुहेलदेव एक्सप्रेस पर सवार होने पहुंचे यात्रियों को इस बात की जानकारी हुई कि ट्रेन एक घंटा पहले ही रवाना हो चुकी है।
इन्ही यात्रियों में शामिल निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग सुहेलदेव एक्सप्रेस से जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। सुहेलदेव एक्सप्रेस का पहले खुलने का वक्त 4:00 बजे निर्धारित हुआ करता था किंतु आज ट्रेन बिना हमें कोई जानकारी दिए 3:00 बजे ही रवाना कर दी गई। जिसके चलते ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही रेलवे अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन का समय परिवर्तित कर दिए जाने के कारण ट्रेन 3:00 बजे रवाना की गई है।