Ghazipur: डीएम के निर्देश पर लंबे समय से एक ही पद पर तैनात शिक्षा विभाग के 19 लिपिकों का तबादला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लंबे समय से एक ही पद पर तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के 19 लिपिकों का मंगलवार की देर रात स्थानांतरण कर दिया गया। एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी एमपी सिंह विकास भवन का औचक निरीक्षण किया था जिसमे जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर पहुंच गये जब लिपिकों से बातचीत कर जानकारी ली तो उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता व बाबुओं के साथ बैठक हुई जिसमे 19 लिपिकों का कार्य क्षेत्र बदला गया। इस क्रम में वरिष्ठ सहायक हनुमान यादव को सैदपुर, सादात, देवकली, करंडा, मनिहारी, मरदह, बिरनो विकास खंडों का परिषदीय जूनियर हाईस्कूल, अध्यापकों तथा परिचारकों के सेवा अधिष्ठान सम्बंधी समस्त कार्यो का निष्पादन।
वरिष्ठ लिपिक रफीउल्लाह विकास खंड सदर नगर जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर, मुहम्मादाबाद, भांवरकोल, कासिमाबाद के परिषदीय जूनियर हाईस्कूल तथा परिचारकों के सेवा अधिष्ठान सम्बंधी समस्त कार्यो का निष्पादन, वरिष्ठ लिपिक हरिशंकर जायसवाल को विकास खंड, देवकली, सैदपुर, सादात, जखनिया के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों व प्रधानाचार्यो का कार्य दिया गया। वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र नाथ यादव विकास खंड बिरनो, सदर, मनिहारी एवं मरदह के प्राथमिक विद्यालय के सम्बंधी अध्यापकों, प्रधानाचार्यो के सेवा अधिष्ठान संबंधि समस्त कार्य सौपा गया।
कनिष्ठ लिपिक मुहम्मद शाहीद परवेज को विकास खंड करंडा, जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर, कनिष्ठ लिपिक प्रशांत कुमार को विकास खंड कासिमाबाद, बांराचवर, मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, कनिष्ठ लिपिक मनेाज कुमार सिंह को समस्त परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के सेवानिवृत्त अध्यापकों के पेंशन एवं अन्य सम्बंधी कार्य करेंगे, कनिष्ठ लिपिक रमेश कुमार को विकास खंड सदर, देवकली, सैदपुर, सादात जखनियां, मनिहारी, बिरनो, मरदह, वरिष्ठ लिपिक हीरा यादव को विकास खंड करंडा, जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर, मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, बाराचवर, कासिमाबाद, वरिष्ठ सहायक नीरज सिंह को जनसूचना, जनता दर्शन, तहसील दिवस, आईजीआरएस का कार्य सौंपा गया। प्रधान लिपिक रामवृक्ष को समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगल योजना, रोजगार सृजन, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार सिंह को सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, तथा संचारी रोग अभियान पोलियो, पंचायत चुनाव, लोकसभा, विधानसभा निर्वाचन से सम्बंधी कार्य दिया गया।
वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार को अंर्तजनपदीय स्थानातंरण, नवनीत अध्यापकों एवं अन्य के अभिलेखों की सत्यापन कार्य, वृक्षारोपण कार्य करेंगे, कनिष्ठ लिपिक बृजेश यादव को कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन, पेशन, वरिष्ठता सूची तथा मृतक आश्रित नियुक्ति सम्बंधी कार्य, समस्त अध्यापकों व प्रधानाचार्यो की वरिष्ठता सूची का कार्य करेंगे, वरिष्ठ लिपिक मुहम्मद परवेज जमाल को रिसिविंग, डिस्पैच, जिला योजना समिति, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों पर कार्यवाही सम्बंधी कार्य करेंगे, कनिष्ठ सहायक अमित कुंमार, रामअवतार, अनिल कुमार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के कंट्रोल रुप में रहकर जिला बेसिक शिक्षा अधकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यो का निवारण करेंगे। सबसे मलाईदार कुर्सी प्रधान लिपिक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव को आपरेशन कायाकल्प, अवस्थापना सुविधा विद्युतिकरण, फर्नीचर, हैंडपंप, शौचालय तथा चाहरदिवरी व मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना का कार्य मिला है।