Today Breaking News

Ghazipur: फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार ने सोमवार को फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे एक और शिक्षक आशीष कुमार को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देशन खंड शिक्षाधिकारी जमानियां व वेतन रिकवरी करने का निर्देश वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को दिया है।

जखनियां तहसील के पदुमपुर गांव निवासी आशीष कुमार शिक्षक भर्ती अगस्त 2016 में चयनित हुआ था। इसके बाद उसे प्राथमिक विद्यालय जबुरना, शिक्षा क्षेत्र जमानियां में तैनाती मिली थी। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी ने उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई तो पता चला कि टेट का प्रमाण पत्र फर्जी है। वहीं हाईस्कूल का अधिक नंबर अंकित कराया है, जिसके आधार पर उसका चयन हो गया था। इसके बाद बेसिक शिक्षाधिकारी ने नोटिस भेजकर आशीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। लगातार तीन बार नोटिस जारी की गई लेकिन किसी का भी जवाब नहीं आया। इधर बिना किसी सूचना के उसने विद्यालय आना भी बंद कर दिया। उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया।


जिले में कार्यरत सभी फर्जी शिक्षकों की जांच चल रही है और एक-एक कर उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। आशीष कुमार को भी इसी क्रम में बर्खास्त किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा और वेतन की रिकवरी भी होगी। - श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।

'