Today Breaking News

Ghazipur: ब्याज के रुपये मांगने में की गई थी प्रधानपति की हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह स्थानीय थाना क्षेत्र के लहुरापुर के ग्राम प्रधान पति संतोष राम की हत्या के साजिशकर्ता धनंजय सिंह उर्फ पप्पू को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सार्वजनिक तौर पर एक कार्यक्रम के दौरान सूद का रुपया मांगने से खार खाए आरोपित ने यह साजिश रच डाली। 

उसने रिश्तेदारी में आने वाले कुछ अपराधियों को सुपारी देकर हत्या कराने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार लहुरापुर गांव निवासी धनंजय सिंह ने अपने साथी प्रधानपति संतोष से वर्ष 2017 में 5 फीसद की दर पर 50 हजार रुपये ले रखे थे। अब तक न रुपया लौटाया न ही कभी ब्याज अदा की। संतोष धनंजय सिंह से बार- बार तकादा करता रहता था। बात तब बिगड़ी जब एक जगह सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान संतोष न रुपया न देने पर फसल कटवा लेने की धमकी दी। धनंजय को यह बात नागवार गुजरी और उसने साजिश रच डाली। उसने कुछ रिश्तेदारी के अपराधियों से मिलकर साजिश को अंजाम दिया। हत्या के बाद ही आशंका पर पुलिस ने धनंजय को हिरासत में लिया था, लेकिन पुख्ता सबूत न होने पर उसे छोड़ दिया। इसके बाद से धनंजय बेफिक्र होकर मोबाइल से हत्यारों के संपर्क में था। उसे अपने नंबर के सर्विलांस पर होने की भनक तक न थी। पुख्ता प्रमाण के बाद पुलिस ने घर से धर दबोचा। सीओ श्री महिपाल पाठक के नेतृत्व थे पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। एसओ कमलेश पाल सहित उनके कई हमराही साथ थे। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज हो गई है।


 
 '