Today Breaking News

Ghazipur: किसानों ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा/जखनियां, अखिल भारतीय किसान महासभा, भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में देशव्यापी पुतला फूंको आह्वान के तहत मोदी सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने इसे काला कानून बतलाया।

करंडा में खेग्रामस के जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि सरकार एमएसपी पर फसल खरीद के लिए कानून बनाए, उससे कम दाम पर खरीद करने वालों को दंडित करे। इस अवसर पर रामअशीष बिंद, लालबहादुर, उजागिर राम, संजय भारती, जिलेश्वर भारती, राजबली यादव, सरोज यादव, कन्हैया बिंद, मंजू गोंड ने विचार व्यक्त किया। जखनिया तहसील के शहाबपुर गांव में किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह तथा खेग्रामस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद के नेतृत्व में किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन कर चल रहे आंदोलन के प्रति एकजुटता जाहिर की। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अगर तत्काल मांग नहीं सुनती है तो आठ दिसम्बर को आयोजित भारत बंद आन्दोलन में किसानों, मजदूरों की बड़ी तादाद में गोलबंदी कर सड़क पर उतरने का काम किया जाएगा।

 
 '