Ghazipur: रास्ते के विवाद में प्रधान के घर तोड़फोड़, तीन को पीटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर, रास्ता के विवाद को लेकर शनिवार को करीमुद्दीनपुर गांव के युवकों ने बथोर के ग्राम प्रधान मजहर हुसैन को पीटा और उनके घर तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रधान पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। इसे लेकर दोनों गांवों में तनाव की स्थिति है। एहतियातन ग्राम प्रधान के आवास पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
दोपहर में बथोर गांव में कांटा रखकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया था। इसे लेकर करीमुद्दीनपुर गांव के मुन्ना राय, अजय राय समेत दर्जनों लोग बथोर के ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर तोड़फोड़ के साथ पत्थरबाजी की। सीओ मुहम्मदाबाद विनय कुमार गौतम व करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष केके सिंह मौके पर पहुंच गए और घायल ग्राम प्रधान मजहर हुसैन, गुफरान व अजमल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर पर मेडिकल कराया। प्रधान का आरोप है कि दबंगों ने घर पर चढ़कर हवाई फायरिग भी की। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है।
रास्ते के विवाद को लेकर बथोर ग्राम प्रधान के घर तोड़फोड़ हुई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही वे गिरफ्त में होंगे। एहतियातन ग्राम प्रधान के घर फोर्स तैनात कर दी गई है।-डा. ओमप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक