Today Breaking News

Ghazipur: रंजीता कोल्ड स्टोरेज में पकड़ी गई एक करोड़ रुपये की बिजली चोरी, दर्ज कराई गई एफआइआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मीटर को बाइपास कर बिजली चोरी करना रंजीता कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन को महंगा पड़ा। बिजली विभाग की गाजीपुर व वाराणसी विजलेंस टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। विभाग ने कोल्ड स्टोरेज प्रबंधक सीनू कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस बड़ी कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा है।

काफी दिन से शिकायत मिल रही थी कि रंजीता कोल्ड स्टोरेज में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। इस पर गाजीपुर व वाराणसी की विजलेंस टीम ने रंजीता कोल्ड स्टोरेज के परिसर को चेक किया। पाया गया कि उपभोक्ता सीनू कुशवाहा द्वारा मीटर से आने वाली न्यूट्रल को दो स्थानों से ब्रेक करके टेप लगा पाया गया। परिसर के अंदर अतिरिक्त अर्थिंग/न्यूट्रल बनाकर डिस्ट्रीब्यूट बोर्ड के न्यूट्रल प्वाइंट पर जुड़ा है, जिससे न्यूट्रल प्वाइंट हटाने पर मीटर की ऊर्जा रिकार्डिंग बंद हो जाती है व विद्युत का उपभोग पूरा जुड़े भार पर होता रहता है। मीटर बंद होने की अवस्था में टंग टेस्टर में जांच करने पर आर फेज पर 44 एम्पियर वाई फेज पर 44 एम्पियर बी फेज पर 45 एम्पियर पाया गया, परन्तु ऊर्जा रिकार्डिंग शून्य पाई गई। एमआइआर विश्लेषण से भी उपभोगकर्ता द्वारा प्रतिदिन चार या पांच घंटा का ही ऊर्जा रिकार्डिंग करते पाया गया, जबकि विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 22 से 24 घंटे मिल रही है। यहां कुल 50 किलोवाट का लोड है, जिसके अनुसार लगभग एक करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई।


गाजीपुर के विजलेंस प्रभारी एके सिंह ने बताया कि इस मामले में सीनू कुशवाहा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। विजलेंस टीम में वाराणसी प्रथम के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता (मीटर) सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक चन्द्रभूषण, कांस्टेबल संजय सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह व सर्वेश एमआरआइ रिपोर्ट के आधार पर प्रवर्तन दल प्रभारी गाजीपुर, अखिलेश सिंह, पंकज चौहान अवर अभियन्ता, मुख्य आरक्षी श्रीप्रकाश, कांस्टेबल प्रमोद, मंगल प्रसाद एवं सुमित के साथ विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी मिठाई लाल, अधिशासी अभियन्ता चन्द्रपाल सिंह, सहायक अभियन्ता मीटर संतोष कुमार चौधरी, अवर अभियन्ता विनोद कुमार व प्रमोद कुमार यादव शामिल थे।

'