Today Breaking News

Ghazipur: जमानियां स्टेशन पर एक से होगा इस्लामपुर नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां। पूर्व मध्य रेल खंड के जमानियां रेलवे स्टेशन पर आगामी एक जनवरी से इस्लामपुर नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव। 

पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन द्वारा 28 दिसंबर की शाम जारी पत्र के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक रेल विभाग ने लंबी दूरी के यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी एक जनवरी वर्ष 2021 से इस्लामपुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन नं 02871 इस्लामपुर नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन इस्लामपुर से अपरान्ह 3 बज कर 32 मिनट पर खुलेगी जो पटना बक्सर होते हुए जमानियां स्टेशन पर रात 8 बज कर 14 मिनट पर रुकेगी। 


वहीं नई दिल्ली से इस्लामपुर के लिए ट्रेन नं 02872 आगामी 2 जनवरी वर्ष 2021को रात्रि 9 बज कर 5 मिनट पर खुलेगी और कानपुर, डीडीयू होते हुए जमानियां स्टेशन पर प्रातः 9 बज कर 55 मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद अपने अगले गंतव्य के लिये रवाना होगी। गौरतलब हो कि 22 कोच के साथ आरक्षित सीटों वाला इस सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन नई दिल्ली के लिए 1 अप्रैल तक और इस्लामपुर के लिए 2 अप्रैल तक किया जायेगा।


 
 '