Today Breaking News

Ghazipur: 10 नए कोरोना संक्रमित मिले पाजिटिव, सभी होमआइसोलेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 10 संक्रमित मरीजों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब तक जिले में दो लाख 11 हजार 149 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिया गया है। 

जिसमें 4974 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है, वहीं दो लाख पांच हजार 113 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें संक्रमित 2699 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 2198 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं 77 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से दर्जनों लोग संक्रमण के शिकार हो गए।


संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध व मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं इसमे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 10 मरीजों रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

'