Today Breaking News

अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करने की सूचना हर जिले में देगी बीजेपी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्चतर शिक्षा के लिए 59048 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति दिए जाने की सूचना प्रदेश भाजपा नेता जनता के बीच पहुंचाएंगे। इसके लिए पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेसवार्ता का कार्यक्रम रखा है। यह प्रेसवार्ता जिलों में 12 जनवरी तक की जाएगी। 

प्रेसवार्ता के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि केंद्र सरकार गरीब, वंचित, शोषित व अनुसूचित वर्ग के आर्थिक व सामाजिक स्तर को उठाने के लिए कार्य कर रही है। छात्रवृत्ति से अनुसूचित जाति के छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला ने कहा है कि केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार गांव, गरीब, किसान, अनुसूचित, वंचित वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए नीतियों व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। पार्टी शुक्रवार आठ जनवरी से 12 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार वार्ता के माध्यम से अनुसूचित वर्ग के शैक्षिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीम की जानकारी लेकर पहुंच रही है। 

'