Ghazipur: राजस्व टीम से मारपीट करने में 22 पर मुकदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव में रविवार की शाम पहुंची राजस्व व पुलिस टीम के साथ मारपीट व पथराव करना ग्रामीणों को महंगा पड़ा। राजस्व टीम ने 10 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
मिश्रपुरा गांव निवासी बलिराम यादव ने 2014 मे अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया था। इस पर हाईकोर्ट ने बेदखली का आदेश पारित कर दिया। इसके अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम शनिवार को पुलिस बल व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण ढहाना शुरू कर दिया। देर रात तक कार्य पूरा नहीं हो सका तो अगले दिन फिर रविवार को पूरी टीम जेसीबी के साथ बाकी का निर्माण गिराने पहुंची। इस दौरान राजस्व विभाग व पुलिस टीम की कम संख्या देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया और जेसीबी चालक सहित लेखपाल अंकित यादव, सराफत अली, अरुणेश रंजन, कुमार शाह व बिरेंद्र राम को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और देर रात तक पूरा अवैध निर्माण ढहा दिया गया। साथ ही सभी घायलों को बाराचवर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद सोमवार की सुबह थाने पहुंची राजस्व टीम ने मुखराम, संजय, विनोद, कन्हैया, उमेश, कालिका मिश्री, राजेंद्र, चंद्रबली व मुखलाल के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई हो रही है।