Today Breaking News

Ghazipur: विभाग ने शुरू कराया जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब मरम्मत कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सेमरा शिवरायकापुरा गांव के पास कटान रोकने के लिए लगाए गए जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत शुक्रवार को शुरू हो गई। 

बालू भरी बोरी का बेस तैयार किए बिना जियो ट्यूब लगाए जाने से हुए दुष्प्रभाव को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद सिचाई विभाग देवकली पंप नहर प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा, सहायक अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता शमशेर बहादुर वर्मा ने बुधवार को शिवरायकापुरा गंगा तट पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। शिवरायकापुरा डीह बाबा स्थान के पास नीचे से रेत के बह जाने से ट्यूब को लटका देख उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि मशीन लगाकर इस ट्यूब का बालू निकालकर इसे दोबारा मजबूत सतह कर लगाया जाए। इस निर्देश के तहत शुक्रवार को मशीन लगाकर कर्मियों ने जियो ट्यूब से बालू निकालने का कार्य शुरू किया। विभागीय कर्मी दिन भर काम में जुटे रहे।

'