Today Breaking News

Ghazipur: भदौरा रेलवे स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए स्टेशन अधीक्षक को पत्रक सौंपा। 

दिए गए पत्रक में बताया कि कोविड-19 काल में बंद ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बावजूद भदौरा रेलवे स्टेशन पर उसका ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया है। अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि भदौरा रेलवे स्टेशन टिकट बिक्री में तीसरा स्थान रखता है। इसके साथ ही आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग सेवराई तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय और अस्पताल के दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन यात्रा करते हैं। पत्रक के माध्यम से सभी ने भदौरा रेलवे स्टेशन पर पुन: फरक्का एक्सप्रेस पटना कोटा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पत्रक को संबंधित उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता विपुल सिंह, राजू खान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिजी, गुड्डू अग्रहरि, दिनेश अकेला, पिंटू श्रीवास्तव, पंकज रौनियार, धर्मदेव कुशवाहा, रामअवध कुशवाहा, त्रिलोकी गुप्ता एवं अनिल आदि मौजूद थे।

'