Today Breaking News

सेना भर्ती रैली 2020 : उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के लिए महिला सैन्य भर्ती रैली 18 से 30 तक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती रैली एक बार फिर आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती रैली 18 से 30 जनवरी तक मध्य कमान के एएमसी सेंटर एण्ड कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित होगी।

भर्ती के लिए 5898 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 5573 अभ्यर्थी यूपी और 325 उत्तराखण्ड से हैं। इस भर्ती के लिए बीते वर्ष 27 जुलाई से 31 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। भारतीय सेना में सैनिक श्रेणी में महिला सैन्य पुलिस की यह दूसरे बैच की भर्ती रैली है। इससे पहले 100 पदों के लिए पिछले वर्ष भर्ती हुई थी। भर्ती रैली में शारीरिक क्षमता परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेडिकल होगा। सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को दलालों व धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहने व दवाओं के सेवन से बचने की सलाह दी है।

'