Today Breaking News

Ghazipur: ओटीएस के बकाए बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ होगा- सहायक अभियंता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सहायक अभियंता (राजस्व) शेखर सिंह ने मोहम्दाबाद उपखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जो साथ मे सहायक अभियंता मोहम्दाबाद शत्रुघ्न यादव भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड के सभी कर्मचारियों संग राजस्व को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 

जिसमें सहायक अभियंता (राजस्व) शेखर सिंह ने मोहम्दाबाद टाउन में भ्रमण कर बिजली उपभोक्ताओं के लिए  एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में जानकारी लिए जिसमे उन्होंने कमर्शियल उपभोक्ता का बकाया राशि चेक करते हुए  (ओटीएस ) एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जागरूक किया।वही लोगो को बताया गया कि  एकमुश्त समाधान योजना  (ओटीएस ) के बकाए बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ हो जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता को बकाएदारी की 30 प्रतिशत धनराशि जमा करके पंजीकरण कराना होगा जिसका लाभ 15 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी  2020 तक होगी। 


वही सहायक अभियंता मोहम्दाबाद शत्रुघ्न यादव ने अपने क्षेत्र के आम जनताओं से अपील किया कि जितने भी वाणिज्यिक एव कमर्शियल उपभोक्ताओं का बकाया है वे लोग छूट के अंतर्गत तत्काक अपना बकाया राशि जमा कर दे एव जो लोग अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिए है वे लोग तत्काक अपना अपना कनेक्शन करा लें अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कर विविध कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण करने वालो में मुख्य रूप से अवर अभियंता चित्रसेन प्रसाद,रवि चौरसिया, गुड्डू चौहान,एसएसओ तेजस्व रॉज,रीडर सुपरवाइजर हरेंद्र कश्यप,आफताब,अनीश एव समस्त संविदा कर्मी एव मीटर रीडर लोग मौजूद रहे।


'