Ghazipur: एकाएक धंस गई 15 फीट जमीन, कई घरों में आई दरार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद के शेखनपुर में अचानक जमीन धंसने से कई मकानों में दरार पड़ गई। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। करीब एक 15 फीट की परिधि में जमीन धंसी है। डीएम समेत आला अधिकारियों ने गांव का जायजा लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम गाजीपुर पहुंचेगी और मौके की पड़ताल करके रिपोर्ट सौंपेगी।
रविवार दोपहर गांव के हालातों की जानकारी पाकर जिलाधिकारी एमपी सिंह शेखनपुर पहुंचे और खुद पूरे मामले की पड़ताल की। ग्रामीणों से संवाद कर जमीन धंसने और दीवारों पर दरारों के बारे में पूछा साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस बाबत जानकारी ली। एसडीएम भारत भार्गव के साथ पहुंचे डीएम एमपी सिंह को इन घरों की पक्की दीवारे चटकी मिली तो लेंटर तक असर दिखा। घर बुरी तरह से प्रभावित हैं घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने प्रभावित जगह की बैरीकेटिंग करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देशित किया कि गांव के प्रभावित लोगों को सामान सहित प्राइमरी स्कूल या अन्य लोगों के घरों में विस्थापित किया जाए। प्रशासनिक अधिकारी रिपोर्ट बनाकर भेंज दें ताकि कल ही भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम पहुंचकर जमीन में हो रहे धंसाव को जायजा लेगी।
राजस्व टीम के अनुसार मुख्य रूप से 5 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिन पर इसका अधिक असर है। जिनमें भारतपासी, राज कुमार पासी, मोतीचंद पासी, सुदर्शन पासी और उनका परिवार शंकर पासी का परिवार है। जिन्हें सुरक्षित विद्यालय पर रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जांच कर गांव के अन्य प्रभावित हुए परिवारों के नुकसान को शासन स्तर पर मुआवजा का प्रयास किया जाएगा