Today Breaking News

Ghazipur: दो मिले कोरोना पाजिटिव, चिकित्सकों ने ली राहत की सांस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार चल रही स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों परिश्रम के बाद शुक्रवार को सिर्फ दो पॉजिटिव मरीज मिले। देर शाम आई रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या कम आने पर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली।

जनपद में प्रशासन की ओर से लगातार चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद भी लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक जिले में दो लाख 33 हजार 85 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 5134 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है, जबकि दो लाख 26 हजार 996 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसमें 2583 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 2567 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इलाज के दौरान 84 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई है। डा. उमेश कुमार ने बताया कि दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों सहित परिजनों के सैंपल की जांच कराई जाएगी।


'