Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना वैक्सीन की निगरानी को तैनात होंगे नोडल अधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना वैक्सीन की निगरानी को लेकर शासन की ओर से जिले में जल्द ही नए नोडल अधिकारी की तैनाती की जाएगी। नोडल अधिकारी टीकाकरण की रिपोर्ट प्रतिदिन सीधा शासन को भेजेंगे। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर तैनात अधिकारी पर जिला में तैनात किसी भी अधिकारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। कोरोना वैक्सीन नोडल अधिकारी जिलाअधिकारी और सीएमओ के साथ समन्वय बनाएंगे।

शासन की ओर से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की घोषणा किसी भी समय कभी भी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग को पूरी संभावना है कि जनवरी से टीकाकरण का काम शुरू हो सकता है। टीकाकरण की निगरानी के लिए शासन की तरफ से एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। शासन की ओर से तैनात किए जाने वाले अधिकारी से जिला स्तर का कोई भी अधिकारी संपर्क में नहीं रहेगा। तैनात अधिकारी किसी भी केंद्र का किसी भी समय निरीक्षण कर सकेगा। केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मी इस अफसर के निर्देश को हीं मानेंगे। इस के कार्य में कोई भी अधिकारी कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन की मानिटरिंग के साथ हीं इसकी काला बाजारी पर भी निगाह रखेगा।


'