Today Breaking News

Ghazipur: 21 ओवरलोड ट्रकों का चालान, 16.88 लाख रुपये का जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में एसडीएम विक्रम सिंह, कोतवाल रविद्र भूषण मौर्या और पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) मनोज कुमार ने शुक्रवार की देर रात व सेवराईं तहसील क्षेत्र में ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर एआरटीओ राम सिंह ने सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान दोनों जगहों पर कुल 21 ट्रकों का चालान किया गया। इनके खिलाफ कुल 16 लाख 88 हजार सात सौ रुपये जुर्माना लगाया गया है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जगह-जगह चल रहे चेकिग अभियान से ट्रक मालिकों में खलबली मची हुई है।

सैदपुर : नगर में भी ओवरलोड ट्रकों के संचालन की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी के तहत पीटीओ मनोज कुमार सैदपुर में देर रात चेकिग कर रहे थे। नगर के एक पेट्रोल पंप पर ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई कर रहे थे कि पंप संचालक कॉल कर पीटीओ से बहस करने लगा। पीटीओ ने इसकी जानकारी सैदपुर एसडीएम व कोतवाल को दी। इस पर भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पीटीओ ने एक के बाद एक कुल नौ ट्रकों का चालान किया। इनके ऊपर आठ लाख 13 हजार सात सौ रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं एक ट्रक को कोतवाली में बंद कर दिया गया। फोर्स को देखते ही ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गए।


भदौरा : बिहार प्रांत से आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर शनिवार को एआरटीओ राम सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 ट्रकों का चालान कर आठ लाख 75 हजार रुपये जुर्माना लगाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर लगातार कार्रवाई से यूपी - बिहार के बालू कारोबारियों सहित चालकों में खलबली मच गई है। पिछले एक सप्ताह से कभी ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित कर्मनाशा पुल तो कभी देवल कर्मनाशा पुल पर अचानक एआरटीओ के पहुंचने से हड़कंप मच गया है। शनिवार की अलसुबह ही एआरटीओ के अचानक पहुंचने से चालक ट्रकों को कर्मनाशा पुल के उस तरफ छोड़कर इधर-उधर फरार हो गए। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 
 '