Today Breaking News

सांसद रवि किशन बोले, 'यहां मरोगे तो डायरेक्ट स्वर्ग जाओगे...फुंकाने में भी समय नहीं लगेगा'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मंगलवार शाम गोरखपुर के राप्ती तट पर यूपी के सीएम योगी ने दो घाटों का लोकार्पण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा इस कार्यक्रम में यूपी के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने भाषण में रविकिशन ने कुछ ऐसा कहा कि सीएम योगी भी हंसी नहीं रोक सके।

गोरखपुर के इस कार्यक्रम में सांसद रवि किशन ने कहा,'राप्ती घाट पर पहले क्या होता था, सबको पता है। सुबह सुबह लोग यहां आ जाते थे। लेकिन अब यहां जो माहौल बना है...यहां अगर आपकी मृत्यु होती है तो आप डायरेक्ट स्वर्ग में जाएंगे। यहां जब आप जलाए जाओगे। कितना आनंद आएगा यहां जलने में। अत्याधुनिक है एकदम और इलेक्ट्रिक वाला है...इसलिए फूंकाई में टाइम ना लगी..डायरेक्ट स्वर्ग जइबा..।'


घाट को दिया गुरू गोरक्षनाथ का नाम

रविकिशन के इस मजेदार भाषण के वक्त पूरे पांडाल में ठहाके लगते रहे। वहीं खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने मंत्रियों के साथ मंच पर हंसते नजर आए। बता दें कि राप्ती तट पर बने दो घाटों में से एक को गुरू गोरक्षनाथ घाट का नाम दिया गया है। वहीं दूसरे घाट का नाम श्रीरामघाट रखा गया है।

'