सेना के जवान ने पत्नी की तरह चार साल तक रखा साथ, अब मांग रहा 10 लाख का दहेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र की एक लड़की ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि सेना का एक जवान उसे अपने साथ चार साल रखा। इस बीच वह उससे सम्बंध भी बनाता रहा। अब वह शादी करने के लिए 10 लाख रुपये दहेज मांग रहा है। युवती ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जांच कराने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुजारिश की है।
युवती का कहना है कि सेना के जवान ने तकरीबन चार साल पहले उससे प्रेम विवाह किया और उसे अपने साथ रखा। कुछ दिन पहले जवान ने उसे घर से निकाल दिया। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने जवान और उसके बीच समझौता करा दिया। जवान ने उसे किराए के कमरे पर रख दिया और उसके यहां आता-जाता रहा। युवती ने पुलिस अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि सेना का जवान यह धमकी देने लगा कि वह 10 लाख रुपये दहेज में ले आए नहीं तो वह दूसरी लड़की से शादी करेगा।
युवती ने आरोप लगाया है कि सेना के जवान का उसके पेट में बच्चा था जिसे उसके परिवारीजनों ने जबरिया नष्ट करा दिया। युवती का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत जवान के परिवारीजनों से की तो उन्होंने भी उसे भगा दिया। युवती ने पुलिस अधिकारियों से गुजारिश की है कि इस मामले की जांच कराकर उसे न्याय दिलाया जाए।
