आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 100 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सोमवार से प्राइमरी स्कूलों में रौनक लौट आएगी। सरकारी स्कूलों को गुब्बारों से सजाया जाएगा। वहीं 13 मार्च को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मनाया जाएगा। इसके तहत हर ब्लॉक में संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस आयोजन के लिए 4.62 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
13 मार्च 2020 से ही पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण छुट्टी की घोषणा की गई थी और तब से स्कूल बंद ही थे। स्कूल खुलने पर 100 दिन का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। वहीं 13 मार्च को आयोजित संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों आदि को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। समारोह में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अभिभावकों व कुछ विद्यार्थियों को भी बुलाया जाएगा। कार्यक्रम में खानपान की व्यवस्था भी रहेगी।
मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का वीडियो संदेश भी संगोष्ठी में सुनाया जाएगा। इसके अलाव गायन-नाटिका, क्विज का आयोजन होगा। कायाकल्प में अच्छे काम करने वाले प्रधानाध्यापकों का सम्मान भी होगा। मिशन प्रेरणा में अभिनव प्रयास व लीक से हट कर पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। यदि किसी ने स्कूल के लिए कुछ दान या विशेष कार्य किया हो तो उसका भी सम्मान किया जाएगा। इसे अलावा जेण्डर संवेदनशीलता पर भी प्रस्तुतिकरण होगा, जिसे राज्य परियोजना कार्यालय ने तैयार किया है। बच्चों का रिपोर्ट कार्ड वितरण भी होगा।