Today Breaking News

Ghazipur: बिना परमिट व फिटनेस वाले ट्रैक्टरों से हो रही ढुलाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित मालगोदाम से परिवहन नियमों को ताक पर रखकर बिना परमिट और फिटनेस के ही ट्रैक्टर ट्रालियों से माल ढुलाई की जा रही है। हालत यह है कि जिन ट्रैक्टर ट्राली को खेतीबाड़ी व सिंचाई के लिए सब्सिडी पर किसान खरीदता है, उनका अधिकतर दुरुपयोग हो रहा है।

गैर कानूनी रूप से इनका प्रयोग किया जा रहा है। इससे आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अक्सर नंदगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह और रात के समय काफी तादाद में ट्रैक्टर-ट्रालियां स्टेशन पर आने वाले रैक से वस्तुओं को ढोते नजर आते हैं, जो पूरी तरह गैर कानूनी है। मजे की बात तो यह है कि ट्रैक्टर ट्रालियों पर 'कृषि कार्य हेतु' या 'खेत पर किसान' लिखा होता है। ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग निजी कार्य और गैर व्यावसायिक की श्रेणी में आता है। इसलिए इसके लिए परमिट की जरूरत नहीं होती। किंतु ज्यादातर लोग पैसों के लालच में परिवहन नियमों को ताक पर रखकर गैर कानूनी ढंग से माल ढुलाई कर रहे हैं और बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ा रहे हैं, जिससे हादसों को न्योता दिया जा रहा है। परिवहन विभाग भी लचर कानून व्यवस्था होने से इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाता है।

 
 '