Today Breaking News

Ghazipur: पीजी कालेज में 390 एनसीसी कैडेटों ने दी परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पीजी कालेज परिसर में एनसीसी-बी सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को करायी गयी। इसमें जनपद के 14 कालेजों के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जहां कुल 410 में से 390 एनसीसी कैडेटों ने परीक्षा दी। इसका परिणाम एक माह बाद आयेगा।

परीक्षा के क्रम में कैडेटों की लिखिल व प्रैक्टिकल की परीक्षा करायी गयी। पहले पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न एक बजे कैडेटों ने लिखिल दी। इसके बाद अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक प्रेक्टिकल परीक्षा करायी गयी। प्रैक्टिकल परीक्षा के तहत कैडेटों का ड्रिल देखा गया। इसके बाद हथियार चलाने व उसके पार्ट-पुर्जों की जानकारी, वहीं मैप रीडिंग की भी परीक्षा ली गयी। इसी के आधार पर पैक्टिकल के नंबर कैडेटों को दिये जायेंगे। 


यह परीक्षा 91 यूपी बटालियन मुगलसराय के कर्नल एसके गोस्वामी तथा 90 बटालियन बलिया के कर्नल डीवी राना की देख-रेख में करायी गयी। लिखित परीक्षा 3 घंटे की रही जिसमे पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी। इसके बाद एनसीसी कैडेटों का प्रैक्टिकल कराया गया। इसमें बालक कैडेटों का अलग व बालिका कैडेटों का अलग ग्रुप था। इनसे बारी-बारी ड्रिल, मैप रीडिंग, एफसीवीसी, वेपन्स की जानकारी ली गयी। परीक्षा में कड़ाई के चलते कैडेटों के पसीने छूटते रहे। 92 बटालियन की परीक्षा लेने बाहर से आये दोनों कर्नल एसके गोस्वामी, कर्नल डीवी राना ने कड़ी शक्ति दिखायी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 20 कैडेट्स अनुपस्थित रहे हैं। इसका परिणाम एक माह बाद आ जायेगा, जिसके बाद कैडेटों को एनसीसी का बी सर्टिफिकेट दिया जायेगा। इस दौरान नायब सूबेदार घनश्याम सिंह, हवलदार राकेश पाल मुगलसराय के तथा हवलदार विक्की राना, कैप्टन अशोक बलिया, सूबेदार दीनदयाल, राजेश मिश्रा दिन दयाल भारद्वाज, शहनवाज हुसैन के अलावा ग़ाज़ीपुर पीआई स्टाफ परीक्षा को सकुलश सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दिया।

'