Today Breaking News

Ghazipur: कैंप में 83 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज माफ़ी योजना का उठाया लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के वीरपुर गांव में एक मुस्त समाधान योजना अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। 

इसमें कुल 83 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज माफ़ी योजना का लाभ लेते हुए रजिस्ट्रेशन कराया। यह जानकारी देते हुए क्षत्रिये अवर अभियंता रवि कुमार चौरसिया ने बताया कि कुल 47 उपभोक्ताओं ने अपने बिलों का पूर्ण रूप से भुगतान किया है। साथ ही कुल 6.5 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें 29 उपभोक्ताओं का विधुत व बिल सम्बंधित शिकायतों का निवारण किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से उन्होंने अपील की है कि बकाये बिल का समय से भुगतान करते रहें। इससे आपको और विभाग दोनों को सहूलियत होगी। 


साथ चेताया भी कि अगर अवैध कनेक्शन कर बिजली का उपयोग करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से उपभोक्ता बिल निस्तारण का कार्य करा सके हैं। इन दिनों चल रहे एक मुस्त समाधान योजना अंतर्गत उपभोक्ता अधिक से अधिक इसका लाभ उठायें। इस दौरान कैंप में उप खण्ड अधिकारी मुहमदाबाद शत्रुधन यादव, जीएमटी पंकज वर्मा, दीपक गुप्ता, मुना यादव, ईश्वर देव, राजेश चौधरी के अलावा लाइन स्टॉफ आदि उपस्थित थे।


 
 '