Today Breaking News

अंतरराष्ट्रीय विमानों पर लगी रोक, वाराणसी एयरपोर्ट से 30 अप्रैल तक नहीं होगा संचालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन पर लगी रोक को बढ़ा दिया है। अब 30 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन नहीं होगा। मंगलवार को सायंकाल डीजीसीए ने पत्र जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी।  मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने  के पूर्व वाराणसी एयरपोर्ट से बैंकॉक, शारजाह, श्रीलंका, मलेशिया और काठमांडू आदि देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित किए जाते थे। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन बंद कर दिया गया। उसके बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग पर शेड्यूल विमानों का आवागमन नहीं हो रहा है। हालांकि विदेशों में फंसे लोगों के आवागमन के लिए वंदे भारत मिशन और एयर बबल के तहत नान शेड्यूल विमान संचालित किए जा रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि मार्च में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं संचालित हो सकती हैं, लेकिन देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानों पर लगाये गए रोक को बढ़ा दिया गया है।


वाराणसी एयरपोर्ट को 4.94 की रेटिंग

मालूम हो कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिए जाने वाली सुविधाओं को लेकर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के द्वारा हर साल एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्‍यू) सर्वे कराया जाता है। वर्ष 2020 में जनवरी से दिसंबर तक कराए गए सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.94 की रेटिंग मिली है। जबकि वर्ष 2019 में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.80 की रेटिंग मिली थी। वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट को 4.93‚ लखनऊ एयरपोर्ट को 4.93 तथा अमृतसर एयरपोर्ट को भी 4.93 की रेटिंग मिली है। इस सर्वे में वाराणसी‚ अहमदाबाद‚ लखनऊ‚ अमृतसर‚ गोवा‚ त्रिवेंद्रम‚ इंदौर‚ श्रीनगर‚ कालीकट‚ रायपुर‚ कोलकाता‚ त्रिची‚ गुवाहटी‚ जयपुर‚ चेन्नई‚ विशाखापट्टनम‚ कोयंबटूर‚ बागडोगरा‚ पुुणे‚ मंगलौर‚ भुवनेश्वर और पटना आदि कुल 22 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। एसीआई द्वारा करवाए गए एएसक्‍यू सर्वे के दौरान यात्रियों से एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अलग-अलग फार्म पर फीडबैक लिया गया था। जिसमें एयरपोर्ट पर वाहन सुविधा, पार्किंग सुविधा, पार्किंग शुल्क‚ चेकिंग और सुरक्षाकर्मियों की दक्षता और उनका व्यवहार‚ सुरक्षा जांच और जांच में लगने वाला समय‚ टर्मिनल भवन में चलने की दूरी‚ फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम‚ खाने पीने की सुविधाएं‚ बैंक और एटीएम‚ शॉपिंग‚ इंटरनेट और वाईफाई‚ बाथरूम‚ टॉयलेट‚ लाउंज‚ टर्मिनल भवन की स्वच्छता‚ एयरपोर्ट का वातावरण‚ बैगेज डिलीवरी सिस्टम आदि को लेकर कुल 33 प्रश्न शामिल थे।

 
 '