Today Breaking News

पंचायत चुनाव के सहारे मिशन-2022 की तैयारी में जुटी बसपा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती जिला पंचायत चुनाव के सहारे मिशन-2022 की थाह लेने में जुट गई हैं। इन दिनों वह लखनऊ में रहकर मंडलीय बैठकें कर रही हैं। उन्होंने सोमवार को देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद, आजमगढ़ और प्रयागराज मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की और पंचायत चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

मंडलीय स्तर पर तय होंगे उम्मीदवार

मंडलीय बैठकों में मुख्य सेक्टर प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और जिला सेक्टर प्रभारियों को बुलाया जा रहा है। मायावती बैठक में पंचायत चुनाव की समीक्षा कर रही हैं। खासकर जिला पंचायत सदस्य चुनाव पर उनका अधिक जोर है। उन्होंने साफ कह दिया है कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन मंडल स्तर पर किया जाएगा। मुख्य सेक्टर प्रभारी ही उम्मीदवारों की घोषणा मंडल स्तर पर करेंगे, जिससे चुनाव के दौरान किसी तरह का कोई विवाद न हो और पात्र ही उम्मीदवार घोषित हो।


लखनऊ में भव्य मनेगी कांशीराम जयंती

कांशीराम की जयंती मंडल के साथ इस बार जिला और विधानसभा स्तर पर भी मनाई जाएगी। लखनऊ में कांशीराम ईको पार्क में यह जयंती मनाई जाएगी। इसमें लखनऊ और कानपुर मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रत्येक विधानसभा से 50-50 कार्यकर्ता आएंगे। मायावती लखनऊ रहने के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। मायावती ने कहा है कि जयंती के मौके पर बसपा की नीतियों को लोगों को सुनाया जाएगा।


विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें

बसपा सुप्रीमो ने मंडलीय बैठकों में निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाया जाए, जिससे चुनाव के समय इनका सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले चुनावों में हुई गलतियों को चिह्नित किया जाए, जिससे समय रहते इसे दूर किया जा सके।

 
 '