Today Breaking News

प्राइमरी स्कूलों के लाइब्रेरी में बच्चों को पढ़ने को मिलेंगी किताबें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में लाइब्रेरी को और प्रभावी व उपयोगी बनाया जाएगा। लाइब्रेरी में बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ ही रोचक व प्रेरणा देने वाली किताबें उपलब्ध होंगी। लाइब्रेरी में किताबों के लिए शासन ने 13.68 करोड़ रुपए जारी किया है। 

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग बड़ी कवायद कर रहा है। इसके लिए अब लाइब्रेरी तैयार करायी जा रही है। इसकी शुरुआत तो दो वर्ष पहले की गयी थी लेकिन स्कूलों में बच्चों के उपयोग की किताबें अब पहुंचायी जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों के पैनल ने बच्चों के उपयोग की किताबों की सूची तैयार करायी है। नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इण्डिया को किताबों की जिम्मेदारी दी गयी है। नेशनल बुक ट्रस्ट किताबों के प्रिन्ट रेट पर 25 प्रतिशत की छूट देगा। इसमें अंग्रेजी, हिन्दी के साथ इतिहास व साइंस से जुड़ी किताबें भी हैं। 

 

स्कूलों को दी जा रही हैं कुल 155 तरह की किताबें

स्कूलों को कुल 155 किताबें दी जा रही हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से राजधानी के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में किताबें पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। अप्रैल तक सभी स्कूलों में किताबें पहुंच जाएंगी। एक स्कूल में 600 तक किताबें दी जा रही हैं। 

 
 '