Today Breaking News

बलिया में युवक को घर से बुलाकर कर दी हत्या, ट्यूबवेल पर मिला शव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के आसचौरा गांव में होली की देर रात धारदार हथियारों से वार कर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरिया निवासी युवक दुर्गेश पासवान 19 पुत्र कामेश्वर का शव सुबह आसचौरा गांव के बाहर ट्यूबवेल पर मिला। परिजनों का कहना है कि उसे देर रात कुछ लोगों ने उसे फोन कर बुलाया था। तबसे वह गायब था। इसके बाद ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी है।

छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

इंदरपुर क्षेत्र के बलेसरा चट्टी पर सोमवार की सायं छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया। खून से लथपथ लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से दो लोगों को गंभीरावस्था में वाराणसी रेफर कर दिया गया।


बलेसरा चट्टी पर सोमवार की सायं हरिशंकर व लालसाहब के परिजनो के बीच कहासूनी होते होते जमकर मारपीट हो गई। जिसमें लालसाहब 50, उमेश 45, निशा 25 व रोहित तीस वर्ष घायल हो गये वहीं दूसरे पक्ष से हरिशंकर 50, मनीषा 40 व उत्तील 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर गड़वार पुलिस व स्थानीय लोंगो के सहयोग से जिलाचिकित्सालय भेजा गया जहां से रोहित को गंभीरावस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रोहित की स्थिति नाजूक बनी हुई है। घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। गड़वार पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दोनो पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया है । थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं मे वृद्धि की जायेगी।

 
 '