Today Breaking News

बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीएचयू में कक्षाएं बंद, छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. हॉस्टल और अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर बीएचयू प्रशासन ने सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है। छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय में मंगलवार से होली का अवकाश घोषित कर दिया गया। परिसर में किसी प्रकार का होली मिलन समारोह नहीं होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्थितियों की समीक्षा कर आगे के बारे में निर्णय लेगा।

हॉस्टल में रह रहे छात्रों से कहा गया है आने वाले दिनों में संक्रमण और बढ़ सकता है। इसलिए यह उनके हित में होगा कि वे घर से ऑनलाइन पढ़ाई करें। अपनी किताबें और स्टडी मैटेरियल साथ लेते जाएं। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी। रजिस्ट्रार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्थिति की समीक्षा के बाद जो भी निर्णय होगा, उसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। मीडिया में भी सूचना दी जाएगी। उसी के अनुसार छात्र आगे की योजना बनाएंगे। छात्रों के अभिभावकों को भी सूचित किया जाएगा। कार्यालय में और अन्य कार्य सामान्य दिनों की तरह होंगे। शिक्षक भी अपनी ड्यूटी पर रहेंगे। पिछले कुछ दिनों से बीएचयू के हॉस्टल में छात्रों के कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आ रहा थी। इसी के मद्देनजर शाम को सभी डीन, डायरेक्टर और उच्चाधिकारियों कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 22 तारीख को केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए बीएचयू में कक्षाएं शुरू हुई थीं। करीब नौ महीने बाद 17 फरवरी को छात्रों के लिए हॉस्टलों का भी आवंटन हुआ था।

'