Today Breaking News

Ghazipur: वसूली में लापरवाही पर समितियों के सचिवों से जताई नाराजगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला सहकारी बैंक शाखा युसुफपुर के सभागार में मंगलवार को सहकारिता विभाग की तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। एआर कोआपरेटिव अजय पालीवाल ने खराब वसूली वाली समितियों के सचिवों से नाराजगी जताई। उन्होंने 31 मार्च तक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का निर्देश दिया। वसूली में शिथिलता बरतने वाली समितियों के सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि कहा कि जून 2020 से प्रारंभ एकमुश्त समझौता योजना को 30 जून 2021 तक विस्तारित कर दिया गया है। इसके तहत ऋणी किसानों को शत प्रतिशत नोटिस तामिला कराकर उनसे संपर्क करके इस योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ से अवगत कराया जाए। साथ ही उनसे सहमत पत्र प्राप्त कर अधिक से अधिक एनपीए ऋण की वसूली करें। श्री पालीवाल ने सहकारी देयों की वसूली की समीक्षा की। कहा कि समितियों में पड़े बकाए की धनराशि की वसूली में तेजी लाई जाए। साथ ही किसानों को ऋण देने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने समितियों का व्यवसाय बढ़ाने का निर्देश देते हुए वसूली में तेजी लाने को कहा। क्रय केंद्र प्रभारियों से पारदर्शिता से नियमानुसार खरीद करने को कहा। बैठक मे अपर जिला सहकारी अधिकारी राधेश्याम सिंह,सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह यादव, छत्रपाल सिंह यादव, सचिव अजय कुमार पांडे, अवनीश चतुर्वेदी, चंद्रकेश सिंह यादव, सुदर्शन सिंह यादव, हिमांशु प्रधान, पारसनाथ राम, रघुनाथ सिंह यादव, श्रीमन यादव आदि थे।

'