Today Breaking News

Ghazipur: लाभार्थियों एवं आशा कार्यकर्ताओं का करें शत-प्रतिशत भुगतान -सीडीओ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता के अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। 

बैठक में उन्होने जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु समीक्षा, जननी शिशु सुरक्षा, परिवार कल्याण कायक्रम, टीकाकरण,  ई एम टी एस 108/102 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवाएं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आशा कार्यक्रम, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण एंव अन्य बिन्दूओ पर विस्तापूर्वक समीक्षा किया गया। बैठक में जननी सुरक्षा में संस्थागत प्रसव माह फरवरी 2021 तक 82 प्रतिशत रही जिसपर उन्होने आशा /ए एन एम के माध्यम से अधिक से अधिक डिलीवरी कराने तथा जे एस वाई के लाभार्थियों एंव आशा का शत-प्रतिशत भुगतान कराने  का निर्देश दिया। 


जननी सुरक्षा योजना में बताया गया कि माह फरवरी 2021 तक  जिला महिला चिकित्सालय में 284 गर्भवती महिलाओ को निःशुल्क रक्त की सुविधा  उपलब्ध कराई गयी है। परिवार कल्याण योजना में बताया गया कि पुरूष नसबन्दी 94 प्रतिशत तक संतोषजनक रहा। माताओ के टीकाकरण अभियान में 76.13  प्रतिशत प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया जिसमें सैदपुर, रेवतीपुर, कासिमाबाद तथा सुभाखरपुर की प्रगति कम रही। बैठक में माह फरवरी 2021 तक 27 मातृ मृत्यु की सूचना पर ब्लाक ईकाईयो द्वारा कम्यूनिटी बेस्ड मैटरनल डेथ आडिट भी की गयी तथा मातृ मृत्यु के कारणो की जानकारी ली गयी। 


कुष्ट रोग से पीड़ित सभी संदिग्ध रोगियों की जॉच कर ईलाज कराने का निर्देश दिया गया तथा आयुष्मान भारत योजना में लक्षित व्यक्ति 788750 के सापेक्ष 184210 व्यक्तियों के गोल्डेन कार्ड बनाने की जानकारी पर आशा/ए एन एम /एम ओ वाई सी को निर्देश दिया गया कि वे मिशन मोड में लगकर जितने भी आयुष्मान भारत योजना के  छूटे हुए लाभार्थी है उसका गोन्डेन कार्ड बनवाते हुए अगले 10 दिनो में लक्ष्य की पूरा किया जाय। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एन एच एम डा0केके वर्मा, समस्त एम ओ वाई सी, एचं चिकित्सक उपस्थित थे।

'