Today Breaking News

Ghazipur: लोनिवि राज्यमंत्री ने जानी सड़क निर्माण की प्रगति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोक निर्माण विभाग के कार्यों की पड़ताल और प्रगति जांचने राज्यमंत्री मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय शनिवार को गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ रायफल क्लब सभागार में समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने सर्वप्रथम जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने की दिशा में प्रगति जानी।

शनिवार को रायफल क्लब सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा में राज्यमंत्री सीपी उपाध्याय ने कहा कि सरकार की मंशा किसी भी दशा में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की है। जनपद के कुछ जर्जर सड़कों के बारे में शिकायत मिली है। इसमें जंगीपुर-लावां मार्ग, महराजगंज से गाजीपुर मुख्यालय तक, दिलदारनगर, शादियाबाद-भितरी मार्ग, रेवतीपुर-बारा मार्ग, विहारीगंज डगरा से सिधौना मार्ग आदि शामिल है। अधिकारियों से जानकारी मांगी कि आखिर क्यों सड़कों के निर्माण में परेशानी आ रही है। बिहारीगंज-डगरा से सिधौना मार्ग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इसका स्टीमेट भेज दिया गया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इसके बाद अधूरे सेतुओ के बारे में बताया गया कि जून 2021 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा। मंत्री ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि वह अपने कार्यस्थल और साइड पर जाकर हालात का भौतिक सत्यापन करें। अधीनस्थों को भी निर्देशित करें कि वह निर्माणाधीन कार्यों को देखें, जिससे पारदर्शिता और गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सबसे महत्वपूर्ण कार्य करता है। सड़क ही विकास की सबसे बड़ी कड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्र सेवा की भावना से कार्य करने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। कहा कि इससे सड़के अच्छी बनेंगी और जनपद का विकास होगा। मंत्री ने समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से उनकी विभागीय कार्यों मे आ रही, परेशानी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान निर्माण विभाग के सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता के अलावा जेई व अन्य कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।

 
 '