Today Breaking News

Ghazipur: नजूल की भूमि पर बने मकान व चहारदीवारी को किया ध्वस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को नगर कोतवाली के गोराबाजार स्थित छोटा महादेवा मोहल्ला में नजूल की भूमि पर बने अ‌र्द्धनिर्मित एक मकान व चार चहारदीवारी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सदर एसडीएम, कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे।

छोटा महादेवा मोहल्ला स्थित नजूल की भूमि पर भू-माफिया चहारदीवारी खड़ी कर कब्जा कर लिए थे। इसके बाद वह मकान का निर्माण करा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सदर एसडीएम अनिरूद्ध सिंह को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके तहत सदर एसडीएम रविवार को कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, गोरा बाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी सहित भारी संख्या में फोर्स लेकर मोहल्ले में पहुंचे। एक-एक कर सभी को ध्वस्त करा दिया। महेंद्र यादव, विजय यादव, शिवशंकर यादव, सुभाष गुप्ता तथा जितेंद्र बिद ने सरकार की भूमि पर कब्जा करने की नियत से चहारदीवारी का निर्माण कराया था। वहीं अन्य अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जांच तेजी से चल रही है। शीघ्र ही इसे भी ध्वस्त करा दिया जाएगा। तहसीलदार मुकेश सिंह, लेखपाल शिवाजी सिंह, कोतवाल विमल मिश्रा, गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।


नजूल की भूमि पर पांच लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ध्वस्त करा दिया गया। इसके अतिरिक्त भी कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है। शीघ्र ही उसे भी ध्वस्त करा दिया जाएगा।- अनिरूद्ध सिंह, सदर एसडीएम।

'