Today Breaking News

Ghazipur: एएनएम से दिनदहाड़े 1 लाख 90 हजार की लूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के मटेहू चट्टी पर सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने एएनएम से एक लाख 90 हजार लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस लुटेरों को दबोचने के लिए वाहनों की जांच करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। 

मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव निवासी निधि राय भदौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम हैं। वह बैग में एक लाख 90 हजार और मरदह स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर सीएचसी भदौरा जा रही थी। मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और मटेहू चौकी से आगे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश लुटेरे ओवरटेक करके स्कूटर में टंगा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोग पहुंच गए। जबकि 50 हजार रुपये दूसरे जगह होने से बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ करने के साथ लुटेरों को पकड़ने के लिए वाहनों की जांच शुरु की, लेकिन घंटों बाद भी सफलता नहीं मिल सकी। कासिमाबाद के क्षेत्रधिकारी महिपाल पाठक ने मामले को संदिग्ध बताया। कहा कि पीड़िता ने तहरीर दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 
 '