Today Breaking News

कोरोना टीका की दोनों खुराक लगवाने के बाद डॉक्टर हुआ कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों में खलभली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना टीका की दोनों खुराक लगवाने के बाद को-वैक्सीन की संक्रमित हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डॉक्टरों में खलभली मची है। 

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डॉ. नितिन मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट सोमवार दोपहर में पॉजिटिव आई है। डॉ. मिश्रा ने को-वैक्सीन की खुराक लगवाई थी।


लखनऊ में यह पहला मामला है। जब कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कोई पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल डॉक्टर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। 


सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि डॉ नितिन को कई दिन से खांसी व बुखार था। वह अवकाश पर थे। संदेह होने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई है। जिसकी सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। डॉ. नितिन ने पहली खुराक 16 फरवरी को व दूसरी खुराक 15 मार्च को ली थी। दूसरी खुराक लेने के बाद डॉ. नितिन कई दिन तक खांसी, बुखार और जुखाम के लक्षण थे। डॉ. नितिन ने 20 मार्च को अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी। 21 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

'