Today Breaking News

बलिया में सास चपरासी तो बहू हेडमास्टर, एक ही परिवार चला रहा है पूरा विद्यालय, उठी जांच की मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. राजनीति में तो परिवारवाद आम बात हो गयी हैं। रह-रह कर हर राजनीतिक दल एक दूसरे पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन, यह स्थिति अब शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों पर भी लगने लगे हैं जिससे व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना ला‍जिमी है। ताजा मामला जनपद के आखिरी छोर पर स्थित श्रीभगवान बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवराईकला किड़िहरापुर नगरा बलिया का है।


इस विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति में घोर अनियमितता की शिकायत की गई है। अवराईकला निवासी रमावती देवी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इस विद्यालय की जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस विघालय में सभी स्टाफ एक ही परिवार से है। इसमें अंजनी देवी पत्नी स्व. सीताराम चपरासी, रेनू गुप्ता पत्नी प्रमोद गुप्ता सहायक अध्‍यापक, रंजना गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता सहायक अध्‍यापक, प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र स्व. श्रीभगवान गुप्ता कर्लक, रीना गुप्ता पत्नी प्रदीप कुमार गुप्ता प्रधान अध्‍यापक के पद पर नियुक्त हैं।


इसमें चपरासी अंजनी देवी, रीना गुप्ता व रेनू गुप्ता की सास हैं। वहीं इसके प्रबंधक ओमप्रकाश गुप्ता निवसी अखोप की समधन हैं। जबकि रंजना व प्रदीप की चाची भी इसमें शामिल हैं। चपरासी अंजनी देवी श्रीसुखदेव पुरूषोत्‍‍‍‍तम उच्‍चतर माध्यमिक पुरूषोत्‍तमनगर अवराईकला की प्रबंधक भी हैं। ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं। विद्यालय के बगल में ही इनका घर है। ये लोग घर पर ही रहते हैं। जब किसी अधिकारी के आने की सूचना मिलती है तो विद्यालय में पहुंच जाते हैं।


आरोप लगाया गया है कि सभी स्टाफ की शैक्षिक योग्यता, प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र भी संदेहास्पद हैं। एक ही परिवार के सभी लोगों की सभी पदों पर नियुक्ति से प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में एक भी बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं। यहां पर सभी सरकार के नियम बेकार साबित हो रहे हैं। प्रत्येक माह इस विद्यालय पर सरकार का लाखों रूपया कर्मचारियों के तन्खवाह के रूप में खर्च होता है। फिर भी इस विद्यालय पर शिक्षा व्यवस्था का कहीं कोई अता पता नहीं।

'