Ghazipur: जिले में पूरी रात चली STF की छापेमारी, स्कूल से 50 लाख की शराब बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लखनऊ की एसटीएफ ने बुधवार की रात नोनहरा थाना क्षेत्र के रोहिली स्थित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में चल रही अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार को मौके से गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम को 1250 पेटी में कुल 11174 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। इसकी कीमत बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में नोनहरा पुलिस के साथ ही जिले की आबकारी टीम भी रही। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी। उन्होंने एसटीएफ की टीम को 25 हजार रुपये नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मिली सूचना के आधार पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अनिल सिंह ने उपनिरीक्षक संतोष कुमार ङ्क्षसह, मुख्य आरक्षी मृत्युंजय कुमार सिंह, चालक नागेश मिश्रा, जावेद आलम सिद्दीकी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, कवींद्र साहनी, कमांडो रामशंकर यादव की टीम को रवाना किया। एसटीएम ने नोनहरा पुलिस और आबकारी के साथ नोनहरा क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब से लदा कंटेनर पकड़ लिया। यहां से पकड़े गए सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी नूर हसन व देवरिया के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राम गुलाम मुहल्ला निवासी गोङ्क्षवद की निशानदेही पर टीम ने रोहिली स्थित एमजेआरपी स्कूल में छापा मारा। यहां से सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र के दिखौली निवासी करामत अली व मध्य प्रदेश के खरगौन जिला के तरारात थाना अंतर्गत बलशमत निवासी जावेद मेवाती को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा शराब, रैपर, खाली शीशी आदि बरामद किया गया।
धर्मेंद्र मौर्या के लिए करते थे काम
गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि वह मऊ कोतवाली के ब्रह्मस्थान निवासी धर्मेंद्र मौर्या के लिए काम करते थे। इसी ने ही बरामद सभी माल को एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में रखा था। स्कूल प्रबंधक प्रद्युम्न राम इसमें की भी हिस्सेदारी है। विद्यालय को इसलिए चुना था ताकि अवैध शराब के भंडारण, निर्माण की किसी को भनक न लग सके। स्प्रिट में पानी, कलर, यूरिया व अन्य केमिकल मिलाकर शराब तैयार की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त बोतलों में भरकर सिलिंग मशीन के माध्यम से ढक्कन को सील कर देते थे। इसके बाद मांग के अनुरूप अंग्रेजी व देशी ब्रांड का रैपर चिपका देते थे। इसके बाद इसे गाजीपुर ही सहित बलिया, मऊ, बिहार सहित अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे। धर्मेंद्र के खिलाफ अवैध शराब के निर्माण, भंडारण के मामले में मऊ जनपद में भी अभियोग पंजीकृत है।
स्कूल को जमींदोज करेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्त व वांछित धर्मेंद्र मौर्या और स्कूल प्रबंधक प्रद्युम्न राम के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। 50 लाख रुपये का अवैध शराब स्कूल से बरामद होने पर जिले की पुलिस का माथा चकरा गया है। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिस स्कूल से शराब बरामद हुआ, उसे अब जमींदोज करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
यह हुआ बरामद
1250 पेटी में कुल 11174 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 10 चक्का ट्रक, एक कंटेनर डीसीएम, दो ड्रम में 400 लीटर स्प्रीट, छोटी-बड़ी 33440 खाली शीशी, छोटे-बड़े 78205 ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के 33 रोल रैपर, एक सीलिंग मशीन, कैरमल (कलर) 12 शीशी, 12 किग्रा यूरिया, पांच मोबाइल, दो आधार, एक एटीएम कार्ड, एक डीएल, वोटर आइडी, 3550 रुपये नगद।