Today Breaking News

Ghazipur: रैली निकाल छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। 

इस शिविर का केन्द्र बिन्दु स्वच्छता व जन जागरूकता रहा। पूर्वाह्न नौ बजे राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेवियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। जहां रैली में छात्राओं ने जन जन को जगाएंगे, स्वच्छता की अलख जलाएंगे, स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें, चाचा चाची भूल न जाना रोज सुबह झाड़ू लगाना आदि नारे लगाए। महाविद्यालय परिसर में छात्राओं ने व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में लगे पौधों व अन्य स्थानों का रंग-रोगन कर आकर्षक रूप दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सविता भारद्वाज ने छात्राओं को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने के लिए शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डा. अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा. सारिका सिंह, डा. संगीता मौर्य, डा. एखलाक खान, डा. सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे, जो कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे।


'