Today Breaking News

ओम प्रकाश राजभर बोले - '500 रुपये का काम 20 हजार रुपये में हो रहा'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार की सुबह वाराणसी में थे, इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार के चार साल बीतने पर उन्‍होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। 

सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि पहले की अपेक्षा आज थानों में भ्रष्टाचार अधिक बढ़ा है। पहले जो काम 500 में होता था वह काम अब 20 हजार रुपये में हो रहा है। अब अपराधी का धर्म देख कर कार्रवाई होती है।


वहीं समस्‍या के निराकरण को लेकर उन्‍होंने कहा कि समय आने पर जनता जवाब देगी। वहीं महंगाई को लेकर भी उन्‍होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि आज महंगाई अपने चरम पर है।  

'